गरियाबंद। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगल में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप सामान और दो शक्तिशाली IED बमों को बरामद किया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के मद्देनजर समय रहते दोनों IED बमों को निष्क्रिय कर एक बड़ा हादसा टाल दिया। इस का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, 18 मई 2025 को थाना मैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरमुंड के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर जिला बल गरियाबंद और 65वीं बटालियन सीआरपीएफ की एफ कंपनी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। असिस्टेंट कमांडेंट सुधीर कुमार के नेतृत्व में निकली इस टीम ने तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए 5 किलो के दो कुकर बम बरामद किए। बम निरोधक दस्ते (BDS) की मदद से दोनों IED को मौके पर ही सुरक्षात्मक रूप से नष्ट किया गया।
देखें VIDEO
अधिकारियों के अनुसार, यदि समय पर यह विस्फोटक नहीं पकड़े जाते, तो इससे पास के ग्रामीण क्षेत्रों और मवेशियों को भी भारी नुकसान हो सकता था। सर्चिंग के दौरान टीम को जंगल से सोलर प्लेट, वायर और बर्तन समेत नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है। सुरक्षाबलों का यह अभियान नक्सलियों की साजिशों पर करारा जवाब माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। अभियान आगे भी इसी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H