संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में 2 युवकों की हलाली डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए भोपाल से आए थे। SDRF ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना खामखेड़ा चौकी की है।
हाते समय तेज बहाव में बह गए दोनों
दरअसल, भोपाल के रहने वाले फिरोज खान और शहजाद खान अपने परिजनों के साथ विदिशा के हलाली डैम में घूमने आए थे। यहां नहाते समय दोनों तेज बहाव में बह गए। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर शवों को बाहर निकाला। प्लाटून कमांडर रश्मि दुबे ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जितना सुंदर उतना खतरनाक
हलाली डैम विदिशा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसे छोटी पचमढ़ी के नाम से भी जाना जाता है। यहां गर्मी के मौसम में सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। हालांकि, बारिश के मौसम में लोग यहां पर आना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन यहां नहाने के दौरान दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसके चलते कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें