मैनपुरी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 4 लोगों को ठोकर मार दी. उसके बाद कार खड़े ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में मां-बेटी और कार चालक की मौत हो गई. वहीं बाप-बेटे घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- गए थे जिंदा, लौटे मुर्दाः घर से नहाने जाने की बात बोलकर निकले 3 बच्चे, फिर कुछ घंटे बाद तीनों की पहुंची लाश
बता दें कि घटना कुरावली थाना क्षेत्र के सराय लतीफ के पास उस वक्त घटी, जब एक युवक बाइक से सास को छोड़ने के लिए नगला घनी कुरावली छोड़ने जा रहा था. इस दौरान पत्नी और बेटा भी साथ में था. इसी दौरान कार ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को चपेट में ले लिया. उसके बाद कार हाइवे का किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. हादसे में कार चालक और मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- पहले बाहर, अब फिर अंदर! अपने ही फैसले पर नहीं टिक पा रही ‘बहन जी’, आकाश आनंद को फिर दे दी बड़ी जिम्मेदारी
वहीं घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान लोगों ने बाइक सवार युवक और उसके 1 साल के बेटे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. दोनों का इलाज जारी है. मृतकों की पहचान मीना, सोना और मटरु दयाल के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें