धमेंद्र यादव, निवाड़ी. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पुलिस ने हत्या की कोशिश करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चारपहिया वाहन जब्त किया गया है. यह मामला रोन थाना क्षेत्र ग्राम डबिया का है.

दरअसल, दो दिन पहले एक शादी समारोह में डीजे संचालक एकेंद्र यादव अपने दो साथियों के साथ डीजे बजा रहा था. तभी 5-6 लोग आकर डांस करने लगे. लेकिन डीजे बजाने का समय होने के कारण संचालक ने बंद कर दिया. इस बात को लेकर दिनों पक्षों में विवाद हो गया और गुस्साए युवक डीजे में तोड़फोड़ करते हुए संचालक और उसके साथी के मारपीट की थी.

इसे भी पढ़ें- महिला सूबेदार से बाइक चालक ने की अभद्रता: रॉन्ग साइड से आने से रोकने पर दी वर्दी उतरवाने की दी धमकी, Video Viral

इसके बाद बदमाश डीजे संचालकर पर कट्टे से फायर कर भाग निकले. गनीमत रही को गोली नहीं लगी. इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनके तलाश में जुटी हुई थी. रविवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- होटल वालों ने पानी की बोतल पर ली 1 रुपए GST, ग्राहक ने उठाया ये कदम, अब लौटाने पड़े 8 हजार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H