MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 18 मई क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

CM डॉ. मोहन का कर्मचारियों को सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवींद्र भवन में आयोजित एमपी राज्य कर्मचारी संघ के अभिनंदन समारोह शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी के जीवन को सुगम बनाने के लिए सुव्यवस्था स्थापित करना राज्य सरकार का उद्देश्य है। इस मंशा का सफल क्रियान्वयन सरकार के कर्मचारियों पर निर्भर करता है। इस दृष्टि से प्रदेश के कर्मचारी सच्चे कर्मयोगी हैं। कर्मचारियों के परिश्रम और समर्पण से ही जनकल्याण और विकास के पथ पर हमारा प्रदेश अग्रसर है। कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा से जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश के अग्रणी राज्य में शामिल हुआ है। प्रदेश के कर्मचारी सरकार और जनता के बीच नल और नील की तरह सेतु बनाने का कार्य कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

खनन की प्रक्रिया के लिए बनी कमेटी

मध्यप्रदेश में खनिज आवंटन के बाद खनन की प्रक्रिया के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। मुख्य खनिज की नीलामी के बाद ब्लॉक की स्वीकृति देने के लिए अब समीक्षा होगी। पढ़ें पूरी खबर

बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बालक फरार

बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बालकों के फरार होने का सनसनीखेज मामला आया है। पांचों अपचारी बालक कमरे की दीवार में सेंधमारी भाग गए। सभी बाल अपचारी खरगोन जिले के रहने वाले और करीब एक साल से यहां थे। घटना की जानकारी मिलते ही CSP अभिनव बारंगे कोतवाली थाना पुलिस के साथ बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर

जीडी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में फर्जीवाड़ा

शहर में हुई जीडी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अभ्यर्थी के द्वारा आधार कार्ड में छेड़छाड़ की गई थी और बायोमेट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इंप्रेशन भी कराया था। अपनी जगह किसी और युवक से परीक्षा दिलाई और सिलेक्शन हो गया लेकिन रिडॉक्यूमेंट चेकिंग में मामला खुल गया। 13 बटालियन के अधिकारी ने इसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा स्थगित

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। एमपी पीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 स्थगित हो गई है। एमपी पीएससी ने 9 जून को होने वाली राज्य सेवा प्रमुख परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा की तिथि आगामी दिनों में फिर से घोषित की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

सौरभ शर्मा केस में नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किलें

मध्य प्रदेश के पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) मामले में नेताओं की मुश्किल बढ़ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, कॉल डिटेल में कुछ नेताओं से बातचीत के सबूत मिले है। लोकायुक्त पुलिस के चालान में कुछ नेताओं के नाम भी संभावित है। पढ़ें पूरी खबर

पहली बार इंदौर के राजवाड़ा में होगी कैबिनेट की बैठक

मध्य प्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित की जाएगी। देवी अहिल्याबाई के 300 वे जन्म जयंती वर्ष के समापन अवसर पर उन्हें सम्मान देने के लिए यह काम करने जा रही है। 20 मई को मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी। पढ़ें पूरी खबर

मवेशियों का भी आयुर्वेदिक दवाओं से होगा इलाज

गाय, भैंस, बकरी, भेड़ जैसे मवेशियों की बीमारियों का इलाज अब आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक औषधियों से भी होगा। खासकर एलोपैथी की एंटीबायोटिक औषधियों की जगह आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विकल्पों को आजमाया जाएगा। मध्य प्रदेश का पशु चिकित्सा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले छह महीने में शासकीय पशु चिकित्सालय आधिकारिक तौर पर इस तरह का इलाज शुरू कर देंगे। पढ़ें पूरी खबर

डैम में डूबने से 2 युवकों की मौत

 मध्य प्रदेश के विदिशा में 2 युवकों की हलाली डैम में डूबने से मौत हो गई। मृतक परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए भोपाल से आए थे। SDRF ने शवों को बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना खामखेड़ा चौकी की है। पढ़ें पूरी खबर

विस्फोटक सामग्री के साथ तीन कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विस्फोटक सामग्री के साथ तीन कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि शहर में दहशत फैलाने की संभावना थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H