IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 में आज डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। दिल्ली के होम ग्राउंड यानी अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के टोटल में अहम योगदान दिया। इसी के साथ केएल राहुल ने विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड धवस्त करते हुए दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम कर लिये है। कौनसे है वो कीर्तिमान ? आइए विस्तार से जानते हैं।

इस मामले में विराट को पछाड़ा

बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जैसे ही केएल राहुल ने 33 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया और भारत के लिए सबसे तेज़ 8 हजार टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। केएल राहुल ने 8 हजार टी20 रनों के लिए 224 पारियां लीं, जबकि विराट कोहली को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 243 पारियां लगी थीं।

वहीं केएल राहुल इसके साथ ही सबसे कम पारियों में टी20 क्रिकेट में 8 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे आगे बाबर आज़म और क्रिस गेल हैं। क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्होंने 213 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद बाबर आज़म ने 218 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। राहुल टी20 क्रिकेट में 8 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय हैं।

टी20 में सबसे तेज़ 8000 रन (पारी के हिसाब से)

  • 213 – क्रिस गेल
  • 218 – बाबर आज़म
  • 224 – केएल राहुल*
  • 243 – विराट कोहली
  • 244 – मोहम्मद रिज़वान

IPL में इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने राहुल

गौरतलब है कि केएल राहुल का यह शतक उनके आईपीएल करियर का पांचवां शतक था। इस शतक के जड़ते ही केएल राहुल आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक बनाए हैं। केएल राहुल ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए शतक बनाया। वे इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए भी शतक बना चुके हैं।

एक साथ चार बल्लेबाजों को किया पीछे

केएल राहुल ने अपने टी20 करियर का 7वां शतक लगाया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने के मामले में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को पीछे कर दिया है। इन चारों बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में कुल 6-6 शतक लगाए हैं। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 9 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज

केएल राहुल का आईपीएल में ये पांचवां शतक है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। आईपीएल में अब उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली, जोस बटलर और क्रिस गेल ने लगाए हैं। कोहली के नाम आईपीएल में कुल 8 शतक दर्ज हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H