विकास कुमार/ सहरसा। जिले से एक दुखद सड़क दुर्घटना की खबर है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। यह हादसा सोनबरसा राज के मनौरी चौक और सोहा के बीच हुआ, जहां एक ही परिवार के 5 लोग ई-रिक्शा में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान एक 18-चक्का वाहन ने साइड लेने के दौरान ई-रिक्शा को जोरदार धक्का मारा, जिससे ई-रिक्शा पलट गई और उसमें सवार 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

मृतक महिला का नाम मीना देवी

मृतक महिला का नाम मीना देवी (42 वर्ष) बताया जा रहा है, जबकि घायलों में उनके पति पृथ्वी मुखिया, बेटा सूरज कुमार, बेटी समतोला कुमारी और एक अन्य महिला प्रसनिया प्रिया शामिल हैं।

घटना के समय यह परिवार खगड़िया जिले के गोंदी से सहरसा के भवतीया शादी समारोह में जा रहा था, जब 18-चक्का वाहन ने तेज गति से उनकी ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।