उज्जैन। मध्य प्रदेश में इन दिनों अधिकारी और कर्मचारी मनचाही जगह पोस्टिंग पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। ट्रांसफर कराने के लिए नेताओं की चौखट तक दौड़ लगाई जा रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के एक सांसद के कार्यालय के बाहर लगा नोटिसमीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

घर के बाहर लगवाया नोटिस

दरअसल, मध्य प्रदेश के उज्जैन-आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने कार्यालय के बाहर एक  नोटिस  लगवा दिया है। इसमें उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि ट्रांसफर के लिए उनसे संपर्क न किया जाए। उन्होंने अपने सेठी नगर स्थित कार्यालय में 2 बोर्ड लगा रहे हैं। इनमें एक तो तब से है जब वे विधायक थे। बाद में सांसद बने तब भी उन्होंने नोटिस लगवाया था जिसमें लिखा था’ कृपया शस्त्र लायसेंस के लिए संपर्क न करें।’ अब तबादला नीति लागू होने के बाद सांसद ने दूसरा नोटिस लगाया है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘कृपया स्थानांतरण के लिए संपर्क न करें।’

सांसद ने कही ये बात

सांसद ने कहा, “अभी कार्यालय पर प्रतिदिन 20 से 25 लोग अनुशंसा पत्र बनवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन यह कार्य विधायकों के अधिकार क्षेत्र का है। उनको मना करना पड़ता है। न तो मेरे द्वारा कोई अनुशंसा पत्र बनाए जा रहे हैं और न ही स्थानांतरण के लिए कोई बात कही जा रही है। ट्रांसफर मेरा काम नहीं है। लोग परेशान नहीं हो इसलिए बोर्ड लगा दिया है।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H