Gold Rate Update: लखपति बनने के बाद सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। गिरावट के बीच अगर आप सोना (Gold) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये सप्ताह आपके लिए राहत भरा साबित हो सकता है। भारत में सोने और चांदी के दामों (gold and silver prices) में गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में नरमी और भारत-पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनावों में कमी आने की वजह से हुआ है। आने वाले दिनों में और गिरावट का दौर जारी रह सकता है।
बीते सप्ताह सोने की कीमतें तेजी से घटी (Gold Rate Fall) थी। इस दौरान 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 4000 रुपये से ज्यादा गिरा है।
बीते सप्ताह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 जून 2025 की एक्सपायरी वाले 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इससे पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 9 मई (शुक्रवार) को सोना अपने हाई से फिसलकर 96,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। वहीं पांच कारोबारी दिनों में इसमें और भी ज्यादा गिरावट आई और 16 मई को ये कारोबार के अंत में 689 रुपये टूटकर 92,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस हिसाब से देखें तो हफ्तेभर में सोने की कीमत (Gold Price) 4038 रुपये प्रति 10 ग्राम तक कम हो गई है।
घरेलू मार्केट में भी Gold फिसला
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की तरह ही घरेलू मार्केट में भी सोने की चमक फीकी पड़ी है। इसका भाव फिसला है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, बीते 16 मई को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (10 Gram 24 Karat Gold Rate) 92,320 रुपये पर आ गया, जबकि इससे हफ्तेभर पहले यानी 9 मई को इसकी कीमत 96,416 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंची थी। मतलब घरेलू मार्केट में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 4096 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) दर्ज की गई है।
क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट गोल्ड 92,320 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 90,009 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 82,150 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 74,760 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 59,530 रुपये/10 ग्राम
दरअसल, इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है। यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं। IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं।
इस सप्ताह सोने के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे?
कमोडिटी सेक्टर के जानकारों की मानें तो अगले कुछ दिनों में सोने की कीमतें और नीचे जा सकती हैं। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि सोना जल्द ही फिर चढ़ सकता है। वहीं कुछ का सुझाव है कि फिलहाल निवेश से बचें और कुछ दिन इंतजार करें। बाजार की चाल देखकर आगे का फैसला लें।
मिस्ड कॉल से चेक करें Gold-Silver प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा। मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता लग जाएंगे। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक