CG Morning News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर देशभर के कई स्टेशनों का लोकार्पण प्रस्तावित है, जिनमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर और रायपुर से सटे उरकुरा स्टेशन भी शामिल हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित उरकुरा रेलवे स्टेशन की पहले और अब की तस्वीरें साझा की हैं. पोस्ट में बताया गया है कि उरकुरा स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें नया स्टेशन भवन, विशाल सर्कुलेटिंग एरिया और पोर्च, नया वेटिंग रूम, बड़ी पार्किंग व्यवस्था और आधुनिक शौचालय शामिल हैं.

मुख्यमंत्री साय करेंगे विभिन्न जिलों का आकस्मिक दौरा
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का तीसरा चरण जारी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से समाधान शिविरों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री किसी भी जिले का निरीक्षण कर सकते हैं और जन चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. पिछले सप्ताह उन्होंने बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों का दौरा किया था.
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली का आज होगा आगाज
कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ का आज जांजगीर-चांपा से आगाज़ होगा. दोपहर 3 बजे आयोजित इस रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, तीनों सह-प्रभारी, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. कांग्रेस इस रैली के माध्यम से घर-घर संविधान की बात पहुंचाने और आरक्षण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की योजना बना रही है. साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी है.
डिप्टी CM अरुण साव लोरमी समाधान शिविर में होंगे शामिल
सुशासन तिहार के तहत राज्य के मंत्री भी जिलों का दौरा कर रहे हैं. अलग-अलग जिलों के समाधान शिविरों में भाग ले रहे ये मंत्री जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव आज लोरमी में समाधान शिविर में शामिल होंगे, वहीं मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी के ग्राम रुद्री जाएंगे और वहां के समाधान शिविर में शामिल होंगे.
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा करेंगे धमतरी जिला का दौरा
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज धमतरी जिले का दौरा करेंगे. वे सुबह 11 बजे रायपुर से ग्राम रुद्री के लिए रवाना होंगे, जहां वे समाधान शिविर में भाग लेंगे और जिला पंचायत अध्यक्ष के नए कार्यालय का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वे धमतरी कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियों को लेकर आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे. शाम 4 बजे तक वे राजधानी रायपुर लौट आएंगे.
पं. रविशंकर यूनिवर्सिटी में NSUI का प्रदर्शन आज
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में आज एनएसयूआई सेमेस्टर परीक्षा के समय में बदलाव की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जिसमें एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सेमेस्टर परीक्षाएं सुबह 6:30 बजे से आयोजित की जा रही हैं, जिससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जूनियर इंडिया हॉकी टीम में छग की दो खिलाड़ी का चयन
अर्जेंटीना के रोसारियो में 25 मई से 2 जून तक होने वाले जूनियर फोर नेशन हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ की अनिशा साहू और गीता यादव का चयन किया गया है. दोनों खिलाड़ियों का चयन बेंगलुरु में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया. यह टूर्नामेंट आगामी जूनियर महिला हॉकी वर्ल्ड कप (दिसंबर 2025) की तैयारियों के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है.
अनिशा साहू पिछले चार वर्षों से जूनियर इंडिया टीम की सदस्य रही हैं, जबकि गीता यादव दो वर्षों से टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट में भारत के अलावा अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें हिस्सा लेंगी.
छत्तीसगढ़ का वेदर अपडेट
छत्तीसगढ़ में कई दिनों से हो रही बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि उमस से परेशान का सामना भी करना पड़ रहा है. आगामी 1 से 2 दिनों में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रीय होने की संभावना है, जिससे बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार यानी 19 मई को प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ और बारिश की संभावना है.
राजधानी में आज
प्रभु परशुराम की महाआरती
वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन एवं सर्व युवा ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भगवान की 1100 दीपों से महाआरती, भजन, स्वास्थ्य शिविर एवं भोजन प्रसाद के कार्यक्रम, श्रीदूधाधारी सत्संग भवन मठपारा में शाम 4 बजे से.
पारंपरिक शिल्प व कला प्रशिक्षण
संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के तत्वावधान में पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर, नगर घड़ी चौक के समीप महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में सुबह 7 से 10 एवं शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक.
रिंग फाइट कैंप
12 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाओं के लिए महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल में रिंग फाइट कैंप की शुरुआत, सुबह 7 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें