अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर बिक्रमगंज से है. 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज जाने वाले हैं, जिसकी तैयारी की समीक्षा को लेकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बिक्रमगंज पहुंचे तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. 

‘कई जिलों से आएंगे लोग’ 

इस दौरान आयोजित बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा किया. बाद में उन्होंने कहा कि लगभग 3 लाख लोग प्रधानमंत्री जी को सुनाने आएंगे. खासकर रोहतास, कैमूर, बक्सर तथा भोजपुर जिला के तमाम कार्यकर्ता एवं आम जनता प्रधानमंत्री को सुनने पहुंच रहे हैं.

‘आगमन का इंतजार कर रही है जनता’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री जी का बिहार में यह कार्यक्रम है, ऐसे में प्रधानमंत्री को सुनने भी बहुत से लोग पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए बहुत कुछ सौगात भी लेकर आ रहे हैं. जनता पीएम के आगमन का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: एक युवक को उसके ही दोस्तों ने हत्या कर नाले में फेंका शव, इलाके में मचा हड़कंप