निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तालाब किनारे मछली पकड़ने गए दो युवक की मौत हो गई। आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली ने दोनों की जान ले ली। वहीं दो लोग घायल हुए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरी घटना खवासा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के कसरावद निवासी चार लोग ढोलखरा गांव में तालाब किनारे मछली पकड़ने पहुंचे थे। तभी अचानक से इन चारों पर बिजली गिर गई। जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: Today Weather Alert: एमपी में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट, नौतपा में भी बूंदाबांदी के आसार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी

भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आकाशीय बिजली गिरने से बचाव के लिए कुछ एडवाइजरी जारी की है। बिजली गिरने के समय यदि आप घर के भीतर हो तो तुफान आने से पहले इलेक्ट्रानिक उपकरणों के प्लग निकाल दे। तार वाले टेलीफोन का इस्तेमाल न करें। खिडकियों-दरवाजे से दूर रहे और बरामदे में न खड़े हो। प्लम्बिंग-लोहे के पाइपों को न छुए। नल से बहते पानी का इस्तेमाल न करें। घर से बाहर हो तो घर या भवन में आश्रल लें, टिन-धातु से बनी छत वाले मकानो से दूर रहे।

ये भी पढ़ें: 8000 पेड़ बचाने लोगों का ‘चिपको आंदोलन’: सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे जाने हैं, पर्यावरण प्रेमियों ने कहा- भोपाल बन जाएगा रेगिस्तान

अगर खुले आसमान के नीचे हो तो तुरंत दुबक जाये, जमीन पर न तो लेटे और न ही अपने हाथ लगाये। कभी भी पेड़ के नीचे न खडे हो। एक स्थान पर भीड न लगाये। सभी फैलकर खड़े हो। यदि आप कार, बस या ढके हुए वाहन के अंदर है तो वही रहना सुरक्षित है। घर के बाहर धातु की वस्तुएं इस्तेमाल न करें। बिजली और टेलीफोन के खम्भों से दूर रहे। पानी के भीतर न रहे, पुल, झील और छोटी नाव से तुरंत बाहर निकल जाये। बिजली से प्रभावित का इलाज बिजली का झटका लगे व्यक्ति का यदि जरूरी हो तो सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) करें जैसे कृत्रिम सांस देना।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H