पटना। बिहार के पटना से एक बड़े ठगी के मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें चार हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। बिहार और तेलंगाना पुलिस ने (4 thousand crore rupees fraud case)मिलकर इस मामले की जांच की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिन्हें दानापुर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, तेलंगाना पुलिस इन दोनों को अपने साथ हैदराबाद ले गई है।
आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस कार्रवाई की जानकारी दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि यह ठगी तेलंगाना में स्थित एक कंपनी के नाम पर की गई थी। इस धोखाधड़ी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने दानापुर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, यह ठगी एक संगठित अपराध का हिस्सा प्रतीत हो रही है, जिसमें कई लोग शामिल थे। इस मामले में जांच अभी भी जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
मामले की तह तक पहुंचा जा सके
बिहार और तेलंगाना पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ दोनों राज्य मिलकर काम कर रहे हैं और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके और ठगी में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
तेलांगना पुलिस रिमांड पर ले गई
दानापुर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि तेलंगाना पुलिस ने चार हजार करोड़ रुपये का ठगी करने के मामले में सुषमा राज और रविंद्र कुमार सिंह को विनस पाराटाईजा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से गिरफ्तार किया है। तेलांगना पुलिस रिमांड पर ले गई है।
ये हुआ मौके से बरामद
पुलिस के मुताबिक सुषमा राज और रविंद्र कुमार सिंह के पास से 8 लाख तीस हजार 910 रुपया नगद, 6 पासपोर्ट, 10 मोबाइल फोन, बैक के स्क्रीम क्रेडिट कार्ड, तीन पासबुक, 16 आई कार्ड, 8 घड़ी व 11 पीस सोने व डायमंडा के ज्वैलर्स बरामद किए गए हैं.
निवेशकों से ठगी
अब तक का इतना बड़ा ठगी का मामले का खुलासा होने से पुलिस भी हैरान है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी हैदराबाद में एक कंपनी के नाप पर निवेशकों से ठगी की थी। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना से दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस इस पहेली को सुलझाने में जुट गई है।
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें