वाराणसी. बीते 15 मई को करंडा थाना क्षेत्र (गाजीपुर) के रहने वाले एक व्यक्ति अपनी 12 वर्षीय बच्ची को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर लेकर आए थे. इलाज के दौरान वो ट्रामा सेंटर परिसर से लापता हो गई. परिजनों ने थाना लंका में इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही लंका थाने के चौकी प्रभारी नगवां शिवाकर मिश्र ने तत्काल परिजनों से संपर्क किया.

जानकारी मिली कि वे लोग गाजीपुर लौट चुके हैं. चौकी प्रभारी ने उन्हें वाराणसी लौटने को कहा. शनिवार को परिजन थाने पहुंचे, जिसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से राजातालाब क्षेत्र के सामाजिक पत्रकारों की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की.

इसे भी पढ़ें : जनता के सहयोगी, सीएम योगी : शादी, व्यक्तिगत सहायता और इलाज के लिए एक साल में 66 हजार से ज्यादा को मिली मदद

पत्रकारों की टीम ने मिर्जमुराद और राजातालाब क्षेत्र के खुशी हरपुर गांव के घर से लड़की को सकुशल बरामदगी की. जिसके बाद लड़की को चौंकी पर लाकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए राजातालाब कस्बा चौंकी प्रभारी रोहित दुबे मय पुलिस बल के साथ, हेड कास्टेबल हंशराज यादव, हेड कास्टेबल सुरेंद्र सोनकर और अन्य पुलिस अधिकारियो की हो रही चाहुओर प्रशंसा परिजनों ने भी पुलिस की तत्परता के लिए आभार जताया है.