छतरपुर। बुंदेलखंड की बेटी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का नाम रोशन किया है। प्रदेश के छतरपुर (Chhattarpur) की बेटी ने गोल्ड मेडल Gold Medal) जीता है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता (Shooting Competition) में देश में प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में हुई थी।
यूपी के आगरा में ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया था। जिसमें छतरपुर की बेटी नित्या श्रीवास्तव ने अंडर 20 में गोल्ड मेडल जीता। यह प्रतियोगिता रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसीहोल स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित की गई थी। कॉम्पिटिशन के दौरान प्रतिभागी को 20 मिनट में कम से कम 25 टारगेट पूरे करने होते हैं।
ये भी पढ़ें: टेक्सटाइल सेक्टर में बढ़ता मध्य प्रदेश: भोपाल में रेडीमेड गारमेंट पार्क, इंदौर में बनेगा प्लग एन प्ले गारमेंट कॉम्पलेक्स, 27 मई को CM डॉ मोहन लुधियाना में निवेश पर करेंगे चर्चा
शनिवार को आगरा पहुंचे देशभर के निशानेबाजों ने ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लिया। इसमें छह श्रेणी में प्रतिभागी शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता में एमपी के छतरपुर की नित्या श्रीवास्तव ने अंडर 20 में 211 निशाने साधकर देश में पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। इस कॉम्पिटिशन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, कर्नाटक, असम और नागालैंड समेत देश के विभिन्न राज्यों के 100 से ज्याता प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
ये भी पढ़ें: MP पुलिस में युवाओं के लिए सुनहरा मौका: इतने पदों पर होगी भर्ती, ESB को भेजा गया प्रस्ताव
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें