Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. जेडीयू के पूर्व नेता आरपी सिंह जनसुराज पार्टी में शामिल हो गए. इसी बीच बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोई कहीं भी जाए उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “NDA ने अपने कार्यों के बदोलत पूरी बिहार की जनता का विश्वास जीता हुआ है. कोई कहीं भी जाए, इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. जिस प्रकार का विकास नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुआ है, जिस तरह बिहार में 7 हजार रूपए माह प्रति व्यक्ति आय थी. जो आज बढ़कर 67 हजार रूपएम हो गई है, बिहार के विकास का बजट 20 हजार करोड़ था, आज 3 लाख करोड़ पहुंच गया है. जनता को उसका अच्छे से ध्यान है और जनता NDA के सभी उम्मीदवारों को जिताने का काम करेगी.”
ये भी पढ़ें- Bihar News: सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहकारी बैंकों में ज्यादा से ज्यादा किसानों के खाता खोलने का दिया निर्देश
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से ठीक पहले बीते दिन जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह कल रविवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आरपीएफ ने बरामद की विदेशी शराब की बड़ी खेप, मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हुई बरामदगी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें