कुंदन कुमार/पटना: बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए अपने काम के दौरान बिहार की जनता का विश्वास जीती हुई है. कौन क्या कहता है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

‘जनता को इसका ध्यान है’

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जिस तरह से विकास हुआ है. ₹7000 प्रति व्यक्ति आय थी, 67000 हो गई है. बिहार का विकास का बजट 20000 करोड़ होता था, आज 3000 करोड़ पहुंच गया है. जनता को इसका ध्यान है, जनता एनडीए उम्मीदवार को जिताने का काम करेगी. 

‘इस पर भी राजनीति होती है’

दुर्भाग्य है कि देश की सेना मान सम्मान बढ़ाने का काम करती है और इस पर भी राजनीति होती है. ममता बनर्जी को नागवार गुजरता है, जब कोई पॉपुलैरिटी होता है, तो इसलिए तुल देने की जरूरत नहीं है. तुर्की के समान के बहिष्कार को लेकर के उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर भारत को अगर भेजते हैं, लाभ उठाते हैं, भारत का भी निर्यात होता है. 

‘भारत को प्रतिबंध करना ही होगा’

बांग्लादेश में निर्यात का सामान्य होना चाहिए. उन्होंने तुर्की के समान पर प्रतिबंध को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं कही, लेकिन ये जरूर कहा कि जो लोग पाकिस्तान के साथ दिखते है, उन्हें किसी ना किसी रूप में तो भारत को प्रतिबंध करना ही होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी जानकारी