अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. बीते दिनों हमने राजा देवरी थाने के एक आरक्षक के वीडियो वायरल होने की खबर लगाई थी, जिसमें वह सिमगा के पास जंक्शन ढाबे में रिश्वत लेते नजर आता है. खबर लगने के बाद आज बलौदाबाजार SP भावना गुप्ता ने आरक्षक विरेन्द्र कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया है. साथ ही उन्होंने DSP तारेश साहू को जांच मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.


बता दें, वीडियो वायरल होने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने आरक्षक से बातचीत की, तब उसका दावा था कि उक्त कैश उसने किसी नारायण निषाद को उधार में दिए थे और उसके कहने पर ही पैसे लेने वह ढाबा गया था. वायरल वीडियो में आरक्षक गाली-गलौच करते हुए और लाइजनिंग के लेन-देन की बात करते सुना जा सकता है. इस वीडियो में आरक्षक 2-3 ढाबा चलाने की बात भी कहते हुए सुना जा सकता है.
आरक्षक ने वायरल वीडियो को लेकर यह भी कहा था कि ये वीडियो 2-3 महीने पुराना है, लेकिन जब से उनकी उक्त राजा देवरी थाने में पोस्टिंग हुई है तब से उनके कुछ जलने वालों ने ये वीडियो वायरल कर दिया. उक्त आरक्षक ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा है कि वे खुद चाहते है कि एसपी इस वायरल वीडियो की जांच कराएं. लेकिन जब हमने ये पूछा कि आपने जांच के लिए एसपी से मुलाकात कर आवेदन क्यों नहीं दिया ? तो उन्होंने कहा कि उन्हें खुद भी इस वायरल वीडियो की जानकारी अभी-अभी मिली है, इसलिए वे आवेदन नहीं कर पाए.
देखें आदेश की कॉपी:

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- युवक के सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल: हिंदू संगठन ने की पुलिस में शिकायत, पिता बोले- बेटा 10वीं फेल, गलती से किया है तो हमें दुख है
- बिहार चुनाव से पहले बसपा को लगा झटका, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश पांडेय अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल
- उपराष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन ने नाटकोट्टाई नगर क्षेत्रम में धर्मशाला भवन का किया लोकार्पण, बोले- दो कर्मयोगियों मोदी और योगी ने बदल दी काशी की तस्वीर
- किशोर न्याय बोर्ड से फरार हुआ हत्या का आरोपी: सजा की आशंका होते ही दिया मुंशी को धक्का, पुलिस ने मामला दर्ज किया
- दरभंगा में कांग्रेस का बड़ा फैसला: डॉ. मशकूर उस्मानी छह साल के लिए निष्कासित, निर्दलीय नामांकन और वायरल तस्वीर से मची हलचल

