कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक आदिवासी युवक ने राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रजक परिवार पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। युवक ने आत्महत्या की चेतावनी दी है। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, शहपुरा तहसील अंतर्गत चरगवां निवासी डालचंद परस्ते ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह रजक परिवार पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। फरियादी ने पहले सिकमी पर अपनी जमीन दी थी। अब जमीन पर कब्जा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे लेकर उसने राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: सरकारी अफसर ने कार में महिला से किया दुष्कर्म: नौकरी दिलाने अमरकंटक ले गया, वापस लौटते समय बनाया हवस का शिकार, भागने से पहले पुलिस ने दबोचा

वीडियो में डालचंद कह रहा है कि ‘मैं रामदास रजक और अंकित रजक से परेशान होकर आत्महत्या कर लूं। इन्होंने मेरी जमीन 6 साल के लिए सिकमी पर ली थी। अब जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहे है। मैं सरकार से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंस्ती से निवेदन करता हूं कि सरकारी नौकरी में रहते हुए इतनी संपत्ति कहां से बना ली, इसकी पूरी जांच कराई जाए।’

ये भी पढ़ें: अपहृत बालिका को GRP ने परिजनों को सौंपाः जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी मिली थी खंडवा की बच्ची

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है। इसे तत्काल चरगवां थाना प्रभारी को भेजा जाएगा। वीडियो में कही गई बाते अगर सच पाई गई तो निश्चित तौर पर इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H