Cannes 2025: 611 घंटे में बने खूबसूरत गाउन में रेड कारपेट पर 22 साल की Anushka Sen ने किया डेब्यू
22 साल की उम्र में पहली बार अनुष्का सेन ने कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरा है
छोटे पर्दे पर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नाम कमाने वालीं अनुष्का सेन आज एक फेमस सेलिब्रिटीज में शुमार हैं जो कोरियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी दिखा चुकी हैं
उनका गाउन ट्री ऑफ लाइफ से इंस्पायर है जिसमें पारंपरिक भारतीय कढ़ाई जैसे जरदोजी, आरी, रेशम और बढ़िया क्रिस्टल थ्रेडवर्क का इस्तेमाल किया गया है
दिविता राय ने बताया कि इस गाउन को 611 घंटे (4 हफ्ते से ज्यादा समय) में बनाया गया है
अनुष्का सेन के ओवरऑल लुक की तो उन्होंने अपने स्ट्रैपलेस रॉयल गाउन के साथ लुक को बहुत मिनिमल रखा
उन्होंने रीगल ज्वेलरी के साथ मैसी हेयरबन बनाया और न्यूड मेकअप में अपने निखार को और बढ़ाया
Cannes 2025: नीलम की अंगूठी, हीरे का हार… रेड कारपेट पर मौनी रॉय ने दिखाया हुस्न का जलवा