देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहूंवाला माफी में रविवार रात पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद फायरिंग हो गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
READ MORE: मौत का आखिरी सफरः खाईं में जा गिरी कार, 2 सगे भाइयों की चली गई जान, मंजर देख लोगों की कांप उठी रूह
दोस्तों की चल रही थी शराब पार्टी
जानकारी के मुताबिक मेहूंवाला माफी में राजकीय इंटर कॉलेज, लक्ष्मणगढ़ी निवासी अमन पुत्र किशन लाल के घर की छत पर रविवार रात पार्टी चल रही थी। पार्टी में अमन व उसके चार दोस्त शामिल थे। पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान अमन ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल टेबल पर रखी थी और उसकी मैगजीन निकाल दी थी। इसके बाद दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
इधर इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो गांधी ग्राम, निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा निवासी सागर को जा लगी। दोस्त, घायल सागर को लेकर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने अमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पिस्टल लाइसेंसी थी, जिसका आरोपी युवक ने लापरवाही से इस्तेमाल किया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें