वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कैफे और स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गंदा खेल चल रहा था। सूचना पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो 6 लड़कियां और 4 युवक नशे में धुत आपत्तिजनक हालत में पाए गए। जिसे देख पुलिस की भी आंखें शर्म से नीचे झुक गई। हैरानी वाली बात तो यह है कि थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुक्का बार और देह व्यापार का गोरख धंधा संचालित हो रहा है। वहीं अय्याशी के इस ठिकाने के बगल में ही कॉलेज भी है।
READ MORE: चादर ओढ़कर आराम से सो रहा था युवक, ऊपर रेंग रहा था जहरीला सांप, CCTV में कैद हुआ मौत का खौफनाक मंजर
कॉलेज के बगल में चल रहा था हुक्का बार
जानकारी के मुताबिक UP कॉलेज के बगल मे चल रहे हुक्का बार ” फार्म हाउस कैफ़े एंड कॉफी ” मे पुलिस ने दबिश दी तो यहां हुक्का बार के नाम पर अय्याशी का अड्डा चलता मिला। पूरे हुक्का बार मे दर्जनों प्राइवेट बॉक्स बने थे, सभी मे सिंगल बेड के साथ नशा व अय्याशी के साधन मुहैया थे। पुलिस जब पहुंची तो लड़के-लड़कियां इस हालत मे थे कि खुद पुलिस टीम भी शर्मा गई। नशे मे लड़खड़ाते इन युवाओं को थाने लाया गया।
READ MORE: LOVE के लिए मां की बलिः प्यार में रोड़ा बन रही थी मां, बेटी ने आशिक के साथ मिलकर सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
कैफे के अंदर बनाए गए थे प्राइवेट कैबिन
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मौके से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि कैफे के अंदर केबिन बनाए गए थे, जहां बेड भी लगाए गए थे। कैफे के बाहर निगरानी के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। कैफे में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। कैफे संचालक डीएलडब्ल्यू निवासी अनुराग को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें