बिहार के बेगूसराय में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए. यात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए.
वहीं गिरिराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को कुचलकर उसकी सैन्य ताकत को ध्वस्त किया और आतंकवादियों का सफाया किया.
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह न केवल सैन्य सफलता बल्कि देश की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का प्रतीक है. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देश की सेना ने शौर्य के बल पर दिया है. उन्होंने पाकिस्तान को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आतंकवादी देश करार दिया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान आज पूरी दुनिया द्वारा मान्यता प्राप्त आतंकवादी देश बन चुका है. भारतीय सेना के साहस ने पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि इस आतंकवादी देश की तबाही और विनाश को कोई नहीं रोक सकता.
कोई भी देश, चाहे वह दुश्मन हो या दुश्मन का समर्थक, कभी भी भारत के हित में नहीं हो सकता, चाहे वह तुर्की हो या कोई और… भारतीय सेना का साहस दुनिया को दिखा चुका है कि पाकिस्तान की तबाही अब अपरिहार्य है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आरपीएफ ने बरामद की विदेशी शराब की बड़ी खेप, मगध एक्सप्रेस के बी-3 कोच से हुई बरामदगी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें