सुमन शर्मा, कटिहार। जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां, हसनगंज प्रखंड के जगर्नाथपुर पंचायत स्थित मदरसा रहमत-ए-आलम धोकरदा में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र कौशर आलम के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि मदरसे के हेड मौलवी परवेज़ आलम ने बच्चे को सिर्फ इसलिए बेरहमी से पीटा क्योंकि वह कुछ दिन मदरसे नहीं आया था।

छात्र के मुंह में डाली जलती हुई माचिस

यही नहीं, मौलवी पर आरोप है कि उसने कौशर के मुंह में जलती हुई माचिस की तीली डाल दी, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया और उसकी आवाज तक बंद हो गई है। घटना के बाद परिजन जब मदरसे पहुंचे तो उन्हें भी कथित रूप से एक कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया। बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है, वहीं, परिजन सदमे में हैं और इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

मौलवी से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं, हेड मौलवी परवेज़ आलम ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि, यह उन पर लगाया गया बेबुनियाद इल्ज़ाम है। मामला सामने आने के बाद हरकत में आई स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मौलवी से पूछताछ कर रही है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी हुए चोटिल