कुमार प्रदीप/गोपालगंज: जिले के भोरे प्रखंड से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां सड़क निर्माण का कार्य करा रहे भोरे प्रखंड के लामीचौर पंचायत के उप मुखिया बिरझन राम को गांव के ही दबंगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. उससे भी उन लोगों का मन नहीं भरा, तो जेसीबी के द्वारा काटे गए गड्ढे में उठाकर दलित उप मुखिया को फेंक दिया.

सिंचाई कार्य होता है बाधित 

पूरा मामला स्थानीय प्रखंड के लामीचौर पंचायत के लकटहां गांव की है. ग्रामीणों के मुताबिक बताया जाता है कि गांव के पूर्व दिशा में सरकार की काफी खाली जमीन है और उसके दोनों तरफ आम लोगों का निजी जमीन है, जहां जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है, जिससे किसानों का सिंचाई कार्य बाधित होता है. इसी को लेकर आज से 1 साल पूर्व लामीचौर पंचायत के मुखिया मोहन सिंह के द्वारा बकयादा आमसभा लगाकर योजना का चयन किया गया था. जिसका कार्य उप मुखिया बिरझन राम के द्वारा कराया जा रहा था. जिसको लेकर गांव के ही संतोष गिरी के द्वारा विरोध किया गया. 

नामजद प्राथमिकी दर्ज 

ग्राउंड जीरो की अगर हम बात करें, तो जिस पथ का निर्माण कार्य उप मुखिया के द्वारा कराया जा रहा है. उस सड़क के सटे ही संतोष गिरी का निजी जमीन है, जिसमें किसी तरह का कार्य नहीं किया गया है. सड़क सीधा उत्तर दिशा मुख्य पथ से जाकर मिल रही है, जबकि सड़क के पूरब साइड आरोपी संतोष गिरी का जमीन है और सड़क से सटे इसी जमीन को लेकर दलित उप मुखिया की बेरहमी से पिटाई की गई है. हालांकि इस पूरे मामले में उप मुखिया के द्वारा गोपालगंज दलित थाने में आपने ही गांव के संतोष गिरी, उर्मिला देवी और विदांती देवी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

न्याय की लगाई गुहार 

लेकिन इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह है कि उप मुखिया द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में जिस महिला आरोपी का नाम सामने आया है. स्थानीय भोरे पुलिस ने उसी महिला के दिए गए आवेदन पर उप मुखिया के दर्ज प्राथमिकी के 4 दिन बाद संगीत धाराओं के तहत उप मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कर दी है. हालांकि इस बीच उप मुखिया के द्वारा भोरे विधानसभा के विधायक व बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से भी न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन दलित को अब तक न्याय नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा- ‘अपराधियों को खुलेआम सरकार ने छूट दे दिया है, नीतीश कुमार बिल्कुल अचेत अवस्था में है’