ऐसे हुई थी ज्योति की दानिश से मुलाकात, फिर कैसे Exchange हुआ  मोबाइल नंबर...

ज्योति मल्होत्रा ने 22 अक्टूबर 2018 को अपना पासपोर्ट बनवाया था, इसके बाद भी वह जॉब करती रही.

 करीब तीन साल पहले ट्रैवल विद जो नाम से यूट्यूब चैनल बनाया और वीडियो बनाने लगी, शुरुआत में व्यूज ज्यादा नहीं आते थे.

 इसके चलते ट्रैवल ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया, इसी कड़ी में वह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई और जासूसी करने के जाल में फंस गई.

उसने दानिश का मोबाइल नंबर ले लिया, दोनों की बातें होने लगी उसके बाद उसने दो बार पाकिस्तान की यात्रा की थी.

 आईबी के इनपुट के अनुसार, ज्योति दो बार दिल्ली से सिख जत्थे बंदी के साथ व एक बार अकेली करतारपुर साहिब गुरुद्वारा दर्शन करने पाकिस्तान जा चुकी है.

 दुबई, थाईलैंड, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, चीन, पाकिस्तान व बांग्लादेश की भी यात्रा कर चुकी है.

 पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं.

 इसमें देश-विदेश के स्थानों पर यात्रा से जुड़े संस्मरण और स्थान विशेष की जानकारियां साझा की गई हैं.

कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, क्या है चीन से कनेक्शन?