Bihar Crime: बिहार के बक्सर जिले में कल रविवार (18 मई) की रात एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के पीछे पत्नी के अवैध संबंध का मामला सामने आया है. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव की है.

बटखरे से वार कर पत्नी की हत्या

दरअसल कल रात 10 बजे के करीब जब आरोपी सुनील साह अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही युवक मैना पासवान के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. पत्नी को गैर मर्द के साथ अतरंगी हालत में देख वह अपना आपा खो बैठता है. इसे लेकर आरोपी सुनील औऱ उसकी पत्नी के बीच तिखी बहस होती है. इस दौरान गुस्से में सुनील ने बटखरे से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरोपी पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी मैना पासवान पर भी हमला बोला. उसके भी सिर में हल्की चोट आई है. हालांकि वह मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सुनील ने खुद पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सुनील को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई.

घटना पर एसडीपीओ का बयान

घटना के संबंध में आज सोमवार 19 मई को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि, रविवार रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि सुनील साह ने अपनी पत्नी की बटखरे से हत्या कर दी है. जांच में पता चला कि पत्नी का गांव के एक युवक से अवैध संबंध था. सुनील ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा, जिसके बाद झगड़ा शुरू हुआ. प्रेमी मैना पासवान भाग निकला, लेकिन सुनील ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी. मैना को भी सिर में चोट आई है. पुलिस ने आरोपी सुनील से पूछताछ शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- कटिहार में मौलवी की हैवानियत का शिकार हुआ मासूम, छात्र के मुंह में डाल दी जलती हुई माचिस, गायब हुई आवाज, शिकायत करने पहुंचे परिवार को कमरे में बंद कर…