शुभम जायसवाल, राजगढ़. मध्यप्रदेश में खनन माफिया के हौसले बुलंद है। राजनीतिक संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। इसी कड़ी में जिले के सुठालिया से लगे टोड़ी गांव से परसाना तक अवैध खनन हो रहा है। माफिया पार्वती नदी का सीना चीरकर न सिर्फ रेत निकाल रहे बल्कि बजरी का भी उत्खनन कर रहे है। अवैध खनन की जानकारी संबंधित विभाग को होने के बाद भी कार्रवाई न होना लोगों की समझ से परे है।
इसे भी पढ़ें- खरीदी केंद्र में गड़बड़ी: मसूर में रेत और मिट्टी मिलाकर सरकार को लगा रहे थे चूना, वेयरहाउस सील, ब्लैकलिस्ट की तैयारी

बताया जाता है कि पॉकलेन मशीन के जरिए सुबह से देर शाम तक सैकड़ों ट्रॉली रेत का खनन हो रहा है। खनन माफिया नियमों को ताक पर रखकर बेखौफ काम को अंजाम दे रहे और जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना उचित होगा कि प्रशासन इनके सामने नतमस्तक और अधिकारियों की मिलीभगत है।
दबी जुबान यह भी चर्चा है कि राजनीतिक रसूख के चलते माफिया के सामने प्रशासन नतमस्तक है। अवैध खनन का कमीशन संबंधित विभागों के अफसर से लेकर नीचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि फिर इनके खिलाफ कार्रवाई कौन और क्यों करेगा? सबका कमीशन फिक्स है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें