देहरादून। नवोदय विद्यालय की लैब अटेंडेंट परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की ओर से देहरादून के दो स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की गई थी। आरोपियों के पास से 17 ब्लूटूथ डिवाइस बरामद की गई हैं।यह परीक्षा CBSE बोर्ड द्वारा सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (पटेलनगर) और दून इंटरनेशनल स्कूल (डालनवाला) में दो पालियों में कराई गई थी। 

 ऐसे हुआ खुलासा 

पहली पाली में सोशल बलूनी स्कूल से सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी के जूते में छुपा हुआ ब्लूटूथ डिवाइस मिला है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आजमगढ़ निवासी सौरभ यादव को गिरफ्तार किया। इसके बाद शाम की पाली में जांच के दौरान और 7 अभ्यर्थी पकड़े गए। इसी तरह दून इंटरनेशनल स्कूल में भी छापा मारकर 9 अन्य नकलची अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया। 

मुन्नाभाई भी पकड़ा गया

FRI केंद्रीय विद्यालय सेंटर में एक मुन्नाभाई पकड़ा गया जो फर्जी आधार कार्ड और नाम से परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में उसकी पहचान श्रीचंद के रूप में हुई जो कि सौरभ सिंह के नाम से परीक्षा दे रहा था। सौरभ सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। 

READ MORE: मौत की पार्टी: शराब के नशे में डूबे दोस्तों के बीच मचा कोहराम, गोली चलने से युवक की मौत  

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से उनके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। इनका सॉल्वर कौन था और कहां से इनके साथ ऑनलाइन होना था इसकी जांच भी की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला कि यह सॉल्वर गैंग देहरादून से बाहर का है। इसमें उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी दबिश के लिए टीमें भेजी गई हैं। सभी आरोपियों से मिले ब्लूटूथ डिवाइस को जांच के लिए भेजा जा रहा है।