जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले एक्स आईपीएस आनंद मिश्रा (Ex IPS Anand Mishra) अब जनसुराज पार्टी को छोड़ सकते हैं. आनंद मिश्रा जनसुराज के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष हैं. लेकिन जानकारी के मुताबिक, वे जल्द बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

आनंद मिश्रा को लेकर चर्चा ये भी थी कि लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी टिकट दे सकती थी, लेकिन बीजेपी ने बक्सर से किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया था. जिसके चलते आनंद मिश्रा निर्दलीय चुनाव लड़े थे. हालांकि बाद में आनंद मिश्रा ने जनसुराज पार्टी को ज्वाइन कर लिया.

खबर के मुताबिक, आनंद मिश्रा जनसुराज छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. माना जा रहा है कि आनंद मिश्रा के पार्टी छोड़ने से प्रशांत कुमार को काफी नुकसान होगा. क्योंकि चुनावी रणनीति और पदयात्रा को आनंद मिश्रा ही हैंडल ही करते थे.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ये चर्चा है कि बक्सर या बक्सर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली किसी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बना सकती है.

दरअसल, आनंद मिश्रा प्रशांत किशोर की पिछली कई सभाओं से गायब थे. जिसके बाद से ही कयासबाजियों का दौर शुरु हो गया था. सूत्रों के मुताबिक आनंद मिश्रा लंबे समय से बीजेपी के संपर्क में हैं और अब जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

इधर, जनसुराज में भी बड़े बदवाल की कवायद तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है.

कौन हैं Ex IPS Anand Mishra

मूल रूप से बिहार के बक्सर के रहने वाले IPS आनंद मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा महज 22 के उम्र में क्रैक कर ली थी. IPS आनंद मिश्रा मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनाई गई SIT का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा था कि वो आजादी की जिंदगी जीना चाहते हैं. आनंद मिश्रा का जन्म साल 1989 में बिहार के बक्सर जिले में हुआ था. उनके पिता कोलकाता में हिंदुस्तान मोटर्स में इंजीनियर थे.

ये भी पढ़ें- ‘बिहारियों से कोई मतलब नहीं’, BJP और JDU पर खुलकर बरसे नेता प्रतिपक्ष, कहा- इन्हें सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देना…