कुंदन कुमार, पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज सोमवार (19 मई) को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार को अल्प बुद्धि वाला मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि, कल हम उनके गांव कल्याण बीघा जा रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने उनके गांव में नहीं जाने दिया. उनके गांव में अगर जाते तो क्या होता? ज्यादा से ज्यादा वहां के लोग विरोध करते. लेकिन, जिस तरह का दरबारी अधिकारी ने हमें रोका है. निश्चित तौर पर यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

मुझे रोका जाना कही से उचित नहीं- पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि, लोकतंत्र में कहीं भी कोई जाकर अपनी बातों को रख सकता है. लेकिन फिलहाल जो सरकार है. वह अल्प बुद्धि की सरकार है और उनके अधिकारी भी वही काम करते हैं, जो काम करने के लिए कहा जाता है. दबाव में आकर अधिकारी भी कल मेरे साथ वही काम किए हैं, जो कि कहीं से भी उचित नहीं है. पूरे बिहार की जनता ने देखा है कि किस तरह से प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव जाने से रोका गया है.

इस दौरान पीके ने सीएम नीतीश की तारीफ भी की और कहा कि, उन्होंने अपने 20 साल के कार्यकाल में अपने किसी भी विरोधी को कोई बैठक या कार्यक्रम करने से नहीं रोका. लेकिन कल जो कल्याण बीघा में हुआ वह यह बताता है कि अब नीतीश के हाथ से कमान निकल चुका है. कोई और शासन कर रहा है. उनका इशारा बीजेपी की ओर था.

पप्पू सिंह बने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आपको बता दें कि आज सोमवार (19 मई) को जनसुराज पार्टी के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान आज बीजेपी के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने जनसुराज पार्टी का हाथ थामा. जनसुराज में शामिल होते ही पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है. प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ही होंगे. इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए पीके ने सीएम नीतीश को लेकर यह बयान दिया.

ये भी पढ़ें- RJD का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन ? राजद में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जगदा बाबू की विदाई की आखिरी तारीख!