कुंदन कुमार, पटना। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी आज सोमवार (19 मई) को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. मनोज तिवारी ने कहा कि, शशि थरूर को इंडियन डेलिगेशन में शामिल करने को लेकर कांग्रेस पार्टी के जो लोग बयान बाजी कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि शशि थरूर अभी भी कांग्रेस में हैं, जहां तक सूची का मामला होता है, तो वह पीएमओ के द्वारा जारी किया जाता है.

यूसुफ पठान को लेकर कही ये बात

वहीं, यूसुफ पठान जो टीएमसी से सांसद हैं. उनके नाम को लेकर भी जिस तरह से ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है. निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूसुफ पठान एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं और वह देश के लिए क्रिकेट खेलने का काम किए हैं. उस हैसियत से उन्हें भी हम लोगों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर अन्य देशों को बताने का जिम्मा देने का फैसला किया था कि किस तरह से पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. लेकिन ममता बनर्जी को यह रास नहीं आया. यह गलत है.

बिहार में एनडीए की जीत का किया दावा

वहीं, एक सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि, चिराग पासवान या उनके समर्थक क्या कुछ कह रहे हैं? क्या कुछ चाहते हैं? यह एनडीए का मामला है और एनडीए गठबंधन के बड़े नेता आपस में बैठकर इस पर विचार करेंगे. वहीं उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार है. एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. बिहार में लगातार विकास का काम केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कर रहा है और इस बार फिर से बिहार की जनता एनडीए गठबंधन को ही बिहार में आशीर्वाद देने वाली है. यह बात आप समझ लीजिए.

इंडियन डेलिगेशन में शामिल हैं 59 नेता

आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को दुनिया के देशों को बताने के लिए सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 32 देशों का दौरा करनेवाला है. केंद्र की मोदी सरकार ने घोषणा की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के भारत के संदेश को पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी. जिसमें, बीजेपी समेत कांग्रेस और अन्य पार्टियों के सांसद समेत 59 नेता हैं. जिसमें, कांग्रेस से शशि थरूर और टीएमसी से यूसुफ पठान का भी नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश को बताया मंदबुद्धि वाला, कल्याण बीघा जाने से रोके जाने पर जमकर सुनाई खरी-खोटी