चमोली। उत्तराखंड में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जनता के साथ-साथ श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश के चमोली जिले में आज फिर जोरदार बारिश हुई। जिले के पीपलकोटी में भारी बारिश ने तबाही मचाकर रख दी। बद्रीनाथ हाईवे पर बादल फट गया और पीपलकोटी नाले के उफान से वाहन मलबे में दब गए।

कई गाड़ियां मलबे में दबी

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बद्रीनाथ के पड़ाव पीपलकोटी क्षेत्र में बादल फटने से कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई। पानी का बहाव इतना तेज है कि कोई भी भारी वस्तु आसानी से बह सकती है। यह वीडियो भले ही मोबाइल पर देखने वाले लोगों को रोमांचित करे लेकिन इसने आम जनमानस का जीवन बुरी तरह से प्रभावित करने का काम किया है।

READ MORE : भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलने की प्रक्रिया ओंकारेश्वर मंदिर से शुरू, श्रद्धालुओं ने नए अनाज का भोग अर्पित कर की विश्व शान्ति व सुख एवं समृद्धि की कामना 

श्रद्धालुओं को किया अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में आज और कल के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करें।

देखें वीडियो :-