लुधियाना। अमृतसर के जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेन रद्द की गई है और कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया गया। साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। 21 जून से 24 जून तक अमृतसर से चलने व आने वाली बीस ट्रेनें रद्द की गई हैं।
इसी तरह 27 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 16 ट्रेनें री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड की गई हैं।
ये ट्रेनें की गईं रद्द
रेल अधिकारियों के मुताबिक चंडीगढ़- अमृतसर ट्रेन संख्या 12411 को 21 जून से 23 जून, अमृतसर- चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 12412 को 21 से 23 जून तक, अमृतसर- नंगल डैम 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-अमृतसर 21 से 23 जून, चंडीगढ़-अमृतसर ट्रेन संख्या 14541 को 21 से 22 जून, अमृतसर-चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 14542 को 22 से 23 जून, अमृतसर- न्यू दिल्ली ट्रेन संख्या 14680 को 21 से 23 जून, न्यू दिल्ली-जालंधर सिटी ट्रेन संख्या 14681 को 21 से 23 जून तक रद्द किया गया है।
जालंधर सिटी-नई दिल्ली ट्रेन संख्या 14682 को 22 से 24 जून, न्यू दिल्ली- अमृतसर ट्रेन संख्या 14679 को 22 से 24 जून, अमृतसर- हरिद्वार ट्रेन संख्या 12054 को 22 से 23 जून, जालंधर सिटी- अमृतसर ट्रेन संख्या 74641 को 21 से 23 जून, अमृतसर-कादियां ट्रेन संख्या 74691 को 21 जून, कादियां-अमृतसर ट्रेन संख्या 74692 को 21 से 23 जून तक रद किया गया है।

इसक अलावा, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74603 को छह से 23 जून, तरनतारन-ब्यास ट्रेन संख्या 74604 को छह से 23 जून, ब्यास-तरनतारन ट्रेन संख्या 74605 को छह से 23 जून, तरनतारन- ब्यास ट्रेन संख्या 74606 को छह से 23 जून, भगतवांवाला- खेमकरण ट्रेन संख्या 74686 को 10 से 23 जून व खेमकरण-भगतांवाला से ट्रेन संख्या 74685 को 10 से 23 जून तक रद किया गया है।
इन ट्रेनों के बदले गए हैं रूट
27 ट्रेनों के रूट बदले, 16 री-शेड्यूल, दो शार्ट टर्मिनेटेड, व दो शार्ट ओरिजिनेटेड की गई हैं। इन ट्रेनों में लुधियाना और ढंडारी से यात्रियों का सफर होता है। इस संबंध में फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके शर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा कि जंडियाला रेलवे स्टेशन पर इंटरलाकिंग कार्य चलने के चलते साहनेवाल-अमृतसर रेल सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित होगी जिससे यात्रियों को परेशानी होगी।
- बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं! चिराग पासवान को अधिक सीटें मिलने पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना….
- हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुक्तिधामों की स्थिति पर जताई सख्ती, मुख्य सचिव को हलफनामा पेश करने के दिए निर्देश….
- Exclusive: CMHO पर फिर उठे सवाल, हाईकोर्ट में जनहित याचिका, 40 फर्जी अस्पतालों के पीछे ‘लेनदेन का खेल’! डॉ माधव की EOW और लोकायुक्त में शिकायत, फिनिक्स हॉस्पिटल से भी लेनदेन के लग चुके आरोप
- पहलगाम हमले के बाद पहली सर्दी के लिए LoC पर सेना अलर्ट, घुसपैठ रोकने तैयार की रणनीति
- ‘उदित की पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने मांगे 10 हजार’, DSP के साले की हत्याकांड में परिजनों का गंभीर आरोप, पिता ने की CBI जांच की मांग