YouTuber Jyoti Malhotra News : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने जाँच एजेंसियों से कहा कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं हैं। पूछताछ के दौरान ज्योति ने कहा है कि उसने कोई गलती की है। उसे लगता है कि उसने अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग किया है। उसके इन जवाबों से पुलिस को शक है कि उसका बड़ी गहराई से ब्रेनवॉश किया गया है।

‘सीजफायर एग्रीमेंट में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं..’ ; विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय समिति को पाकिस्तान के परमाणु धमकी समेत तुर्की से संबंध पर दी जानकारी

NIA से लेकर मिलिट्री इंटेलिजेंस तक ज्योति से कर रहीं पूछताछ

NIA, MI और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अलावा देश की अलग-अलग एजेंसी ज्योति से पूछताछ कर चुकी हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। ज्योति ने पूछताछ में बताया कि हरकीरत सिंह नाम के शख्स ने उसकी मुलाकात पाकिस्तानी अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से कराई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद हरकीरत सिंह को छोड़ दिया है, लेकिन दोबारा सवाल करने करने के लिए बुलाया जाएगा। हरकित सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सुपरवाइजर हैं। जो पाकिस्तान जाने वाले जत्थे के वीजा लगवाने का मुख्य काम देखता था।

जासूसी कांड मामले में NIA ने ज्योति को हिरासत में लिया : पहलगाम-पाकिस्तान दौरे को लेकर करेगी सवाल-जवाब, टेरर लिंक पता लगाने की कोशिश

दानिश के संपर्क में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

जांच में पता चला है कि, भारत के कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दानिश के संपर्क में थे। पहलगाम हमले के दौरान और भारत-पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान भी ज्योति और दानिश लगातार संपर्क में थे। खबर है कि ज्योति की पाकिस्तान यात्रा का सारा खर्चा पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात दानिश ने ही उठाया था। ज्योति अबतक तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है और चौथी बार भी जाने की तैयारी में थी। वहां जाकर ज्योति पाकिस्तान की अच्छी छवि पेश करने की कोशिश करती थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी ज्योति ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के बजाये भारतीय पर्यटकों और सेना को ही दोषी ठहराया था।

अपने आका हाफ़िज़ सईद की सलाह न मानना, आतंकी सैफुल्लाह को पड़ी भारी ; PAK में ही मारा गया

दानिश ने पाकिस्तान में ज्योति की कराई सबसे मुलाकात

दानिश ने दो बार ज्योति के पाकिस्तान में रुकने और घूमने का इंतजाम कराया था। दानिश के कहने पर वो पाकिस्तान में उसके जानकार अली अहवान से मिली थी, अली ने उसने रुकने और घूमने फिरने का प्रबन्ध किया था। अली अहवान ने पाकिस्तानी सिक्योरिटी व इंटेलिजेंस के अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी। पाकिस्तान में ही शाकिर और राणा शहवाज और मरियम नवाज़ से भी ज्योति की मुलाकात हुई। जांच में सामने आया है कि, ज्योतिओ और दानिश के बीच करीबी रिश्ते बन गए थे जिसका फायदा दानिश ने उठाया।

ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति और नोमान इलाही समेत वो 10 लोग, जिन पर देश से गद्दारी का लगा आरोप, जानें इनके बारे में

आरोप सही साबित हुए तो ज्योति को हो सकती है उम्रकैद !

बता दें कि, ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152, ऑफिशियल सिक्रेट्स एक्ट (3 और 5) 1923 के तहत मुकदमा दर्ज है। ऑफिशियल सिक्रेट्स एक्ट की धारा 3 में दोषी पाए जाने पर ज्योति को 14 साल और धारा 5 में 3 साल तक की सजा या जुर्माना दोनों हो सकती है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 देशद्रोह या राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने से जुड़ी है। इसके तहत दोषी पाने पर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है। BNS 152 में कम से कम 7 साल की सजा का प्रावधान है।

पुणे से फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर गिरफ्तार : 12वीं पास राहुल होटल में करता था रिसेप्शनिस्ट का काम, अमीर और खूबसूरत महिलाओं को बनाता था शिकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m