आरिफ शेख, श्योपुर. मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण के SDO (Sub Divisional Officer) सुर्खियों में हैं. क्योंकि साहब अपने निजी कार्य के लिए सरकारी वाहन को भोपाल ले गए. इस दौरान ओवरट्रेक करते समय सेसईपुरा के पास शासकीय वाहन एक साइड से ठुका गया. भोपाल पहुंचने के बाद SDO ने गाड़ी अपने बेटे के हवाले कर दी.

बता दें कि योगेंद्र पार्दे राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण के SDO हैं. उन्हें सरकार की ओर से गाड़ी दी गई है, जिसको वो अपने निजी कार्य के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. हद तो तब हो गई, जब भोपाल की सड़कों पर एसडीओ के बेटे अपने साथियों के साथ धूम्रपान करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- डर, खौफ…वो क्या चीज है! खूंखार चीतों के पास बैठ युवक ने बनवाई रील, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

इसकी तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि सरकारी वाहन पर अधीक्षक राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण लिखा हुआ है. साथ ही तीन युवक में एक स्मोकिंग करते दिखाई दे रहा है. वहीं इस मामले से जिम्मेदार अभी तक बेखबर हैं. अब देखना होगा कि मामला संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं? या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

इसे भी पढ़ें- पापा की दारुबाज परियां: पब से निकली नशेड़ी लड़कियों के बीच चले लात-घूंसे, गाली-गलौज में लड़कों से निकलीं 2 कदम आगे, देखें Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H