संजीव तरुण, समस्तीपुर। निगरानी की टीम ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में हेल्थ मैनेजर के पद पर कार्यरत डाक्टर रामानंद विश्वजीत को आज सोमवार (19 मई) की रात चार हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी टीम उसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर तुरंत पटना रवाना हो गई. इघर, निगरानी की इस कार्रवाई के बाद सदर अस्पताल में कर्मियों के बीच हडकंप मच गया है.
मासिक वेतन भुगतान के बदले कमीशन की मांग
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के शव वाहन चालक जयराम सिंह ने हेल्थ मैनेजर के खिलाफ निगरानी में रिश्वत मांगने की शिकायत किया था. इस संबंध में पीड़ित जयराम सिंह ने बताया कि, वह सदर अस्पताल में शव वाहन चालक का काम करते हैं. यहां जितना दिन काम करते हैं, उसका प्रतिदिन 301 रूपये मज़दूरी मिलता है. मासिक वेतन भुगतान के वक्त सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर उनसे विश्वजीत रमानंद 1500 रूपया कमीशन मांगते है.
3 महीने से बकाया था मजदूरी
उन्होंने बताया कि, पिछले तीन माह का मजदूरी बकाया था. इसके भुगतान के लिए 6 हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी. पहले हेल्थ मैनेजर को दो हजार रूपये रिश्वत दिया. लेकिन, पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ. उन्होंने निगरानी विभाग में इसकी लिखित शिकायत कर दी. रविवार को चार हजार रूपये रिश्वत मांगी गई थी. उन्होंने आज जैसे ही रिश्वत दिया. वहां, पहले से ही जाल बिछाए बैठी निगरानी की टीम ने हेल्थ मैनेजर को चार हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- महिला कार्यकर्ता ने कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को पहना दी कमल वाली टोपी, हक्का बक्का रह गए नेता जी, VIDEO वायरल
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें