कुंदन कुमार/पटना: पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करने आ रहे मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को अब ₹20 में भरपेट भोजन मिलेगा. इसके लिए जीविका की ओर से राज्य में 6 अस्पतालों में दीदी की रसोई खोली जा रही है. पटना मेडिकल कॉलेज में इसकी शुरुआत भी हो गई है. जीविका की ओर से खोली गई दीदी की रसोई में ₹20 में भरपेट भोजन उपलब्ध है. 

आज से शुरू हो जाएगी यह सुविधा 

जीविका के वरीय परियोजना प्रबंधक समीर कुमार बताते हैं कि सरकारी अस्पतालों में दूर दराज से गरीब लोग आते हैं और भरपेट भोजन के लिए उन्हें ज्यादा पैसा देना पड़ता है. इसीलिए जीविका ने दीदी की रसोई के तहत ₹20 में भोजन उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है. पटना के पीएमसीएच के साथ-साथ वैशाली सदर अस्पताल, सुपौल, पावापुरी, सिवान और छपरा में भी यह सुविधा आज से शुरू हो जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: चौसा रेलवे स्टेशन के पास व्यक्ति का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी