MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का दौर जारी है। कल सोमवार को कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं खजुराहो में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को भोपाल-इंदौर समेत 30 से ज्यादा जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सात सिस्टम सक्रिय है। एक टर्फ बीच से गुजर रही है, जिसकी वजह से आंधी-बारिश का दौर शुरू हो गया है। आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, छतरपुर, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंदसौर, नीमच, धार, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम में अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक आज: मीटिंग में लिए जाएंगे कई बड़े फैसले, पटिए-गद्दों पर बैठेंगे सीएम और मंत्री, मालवी परंपरा में स्वागत और भोजन

सोमवार 19 मई को भी आंधी, बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल और इंदौर में तेज आंधी के साथ वर्षा हुई। दमोह, देवास, छिंदवाड़ा, गुना सागर, रायसेन, बड़वानी, रतलाम, बीना और मऊगंज में बूंदाबांदी हुई। वहीं तेज गर्मी भी देखने मिली। खजुराहो में पारा रिकॉर्ड 46 डिग्री पहुंच गया। नौगांव में 44.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 44.6 डिग्री, शिवपुरी में 44 डिग्री रहा।

खजुराहो में येलो अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो खजुराहो में सोमवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री और मिनिमम 30 डिग्री रहा। मंगलवार को खजुराहो में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हीट वेव (लू) का असर भी दिन में रहेगा। वहीं शाम तक तेज हवा के साथ आंधी तूफान आने के आसार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H