विक्रम मिश्र, लखनऊ. अमीनाबाद शॉपिंग करने गए बॉम्बे में तैनात नेवी कर्मी अपनी प्रोफेसर पत्नी और 4 साल की बच्ची समेत रहस्यमय हालातों में लापता हो गए. कानपुर के फतेहपुर निवासी दंपति सुबह राजधानी घूमने आए थे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पहले लूलू मॉल घूमे और फिर अमीनाबाद शॉपिंग के बाद नादरगंज रिलेटिव के यहां रात स्टे कर सुबह फतेहपुर वापस जाना था.

इसे भी पढ़ें- लगता है लड़ाई लंबी चलेगी! मौत को लेकर रडार में मंत्री जी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से अखिलेश यादव ने पूछे तीखे सवाल

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्तेदार के एक जानने वाले ने कैसरबाग चौराहे पर छोड़ा था, लेकिन देर रात तक रिश्तेदार के यहां न पहुंचने और दंपति के फोन स्विच ऑफ होने से परिजनों समेत परिचितों को चिंता होने लगी. काफी खोजबीन के बाद कोई भी सुराग न मिलने पर गुलिस्तां कॉलोनी निवासी एक रिश्तेदार ने कैसरबाग थाने में तहरीर दी.

इसे भी पढ़ें- कई सवाल छोड़ गई मौत…फर्जी ID देकर होटल में रुके युवक-युवती, आखिर अंदर ऐसा क्या हुआ कि लड़की की चली गई जान?

वहीं शिकायत मिलने के बाद से पुलिस CCTV फुटेज खंगालकर बच्ची समेत लापता दंपति की खोजबीन करने में जुट गई है. पुलिस ने खोजबीन करने के लिए टीम का गठन कर दिया है. जल्द से जल्द दंपति और बच्ची को खोजने की बात कही जा रही है.