प्रमोद कुमार/ कैमूर। जिले के भभुआ क्षेत्र के बरहुली गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक महिला हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ-कुदरा सड़क को जाम कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटाया और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
मौके पर ही मौत हो गई
घटना सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में हुई। महिला का नाम चंदा देवी था, जो अपने घर में काम कर रही थी। बताया जाता है कि 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार उसके घर के ऊपर से गुजरा था। जब महिला झाड़ू लगा रही थी, तभी बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश था। उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि कई बार इस समस्या के बारे में जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने कुदरा भभुआ सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।
प्रशासन क्या बोला
सूचना मिलने पर भभुआ एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को बुलाया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। भभुआ एसडीओ विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि मृतिका के परिवार को बिजली विभाग की तरफ से 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और बिजली के तार को सड़क के किनारे किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
तार को सड़क के किनारे किया जाएगा
बिजली विभाग के एसडीओ मोहमद इमरान अंसारी ने कहा कि घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार वहां से गुजरते हैं, लेकिन अब लोग मकान बना रहे हैं, जिससे इस तरह की घटना हुई। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के तार को सड़क के किनारे किया जाएगा।
परिजनों को मुआवजा
मृतिका के पति जनार्दन उपाध्याय ने बताया कि उनकी पत्नी मकान में काम कर रही थी और उस समय झाड़ू लगा रही थी, तभी यह घटना घटी। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई और प्रशासन से मुआवजे की मांग की।
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें