Rajasthan News: राजस्थान में गर्मी एक बार फिर कहर ढा रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण लू का प्रकोप तेज हो गया है और आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। लोग दिन में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए राहत की उम्मीद जताई है और 20 व 21 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे ज्यादा गर्मी
राज्य में फिलहाल सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर और पिलानी में दर्ज किया गया है, जहां पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को खानपुर (झालावाड़) में सबसे अधिक 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान (20 मई)
- जयपुर: 44.6°C
- अलवर: 44.0°C
- अजमेर: 42.5°C
- कोटा: 43.5°C
- चित्तौड़गढ़: 43.5°C
- बाड़मेर: 44.7°C
- जैसलमेर: 44.2°C
- बीकानेर: 45.1°C
- जोधपुर: 42.6°C
- चूरू: 46.0°C
- श्रीगंगानगर: 45.0°C
- माउंट आबू: 32.0°C
राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता का स्तर 21% से 78% के बीच रिकॉर्ड किया गया।
20 और 21 मई को पश्चिमी राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4–5 दिनों तक बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में लू की स्थिति बनी रह सकती है। वहीं, 20 और 21 मई को पश्चिमी राजस्थान के लिए बारिश, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
इस बार जल्दी आ सकता है मानसून
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस साल मानसून समय से पहले राजस्थान में दस्तक दे सकता है। अनुमान है कि 20 जून तक मानसून बांसवाड़ा से राज्य में प्रवेश कर सकता है। पिछली वर्षों की तुलना करें तो 2023 में मानसून 25 जून, 2022 में 30 जून, और 2021 में 18 जून को पहुंचा था। इस बार सामान्य से अधिक बारिश की संभावना भी जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Crime : सौतेला बाप निकला हत्यारा, 6 साल पहले सौतेले बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका था शव
- राज्य होटल प्रबंधन संस्थान ने रचा इतिहास: शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का बनाया रिकॉर्ड, एक ही बैच के सभी 44 विद्यार्थियों को ITC, ताज, डोमिनोज़ जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स से मिला ऑफर
- ‘ऑपरेशन सिंदूर तो बस छोटी सी जंग…’ मल्लिकार्जुन खरगे का सरकार से सवाल- ‘टूरिस्टों को क्यों जाने दिया?
- काशी एक्सप्रेस से उठा धुआं, यात्रियों में मचा हड़कंप, लोगों ने बाहर निकलकर बचाई जान
- छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अय्याज फकीरभाई तंबोली को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कैबिनेट सचिवालय में बनाए गए जॉइंट सेक्रेटरी