क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और आरजे महवश (RJ Mahvash) डेटिंग को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. वहं, अब हाल ही में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि इन रूमर्स के कारण उनके मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ रहा है.

महवश ने क्या कहा?

हाल ही में वीडिया से बातचीत में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने चहल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनको लेकर जो भी अफवाहें उड़ती रहती हैं उसके कारण उनके मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है. कई बार ऐसा भी महसूस होता है कि वो सब छोड़ दें और एक शांत और सिंपल लाइफ जीने के लिए निकल जाएं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

आरजे महवश (RJ Mahvash) ने आगे कहा कि मैं एक बहुत सिंपल सी लड़की हूं और अपनी लाइफ जीना चाहती हूं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो बिना सच जाने ही मेरे बारे में ना जाने क्या-क्या गलत बातें फैला देते हैं और इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी गहरा असर पड़ता है. साथ ही महवश ने ये भी कहा कि अब कोई भी झूठी खबर वायरल हो जाती है, तो उसके बारे में कुछ भी कहने से पहले ही रोक दिया जाता है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बातचीत में आरजे महवश (RJ Mahvash) ने कहा कि जो लोग हमारे साथ काम करते है, उनका कहना होता है कि कुछ ना कहें और शांत रहे. हालांकि, कोई भी ये नहीं समझता कि जो भी हो रहा है वो हमारे साथ हो रहा है और एक पोस्ट लिखकर सब कुछ क्लियर कर दूं, लेकिन हर किसी को जवाब देना संभव नहीं है.