टीवी करियर में अपने निगेटिव रोल के लिए फेमस एक्ट्रेस अचिंत कौर (Achint Kaur) काफी समय ये एक्टिंग से दूर हैं. वहीं, अब वो सोशल मीडिया पर अपने लिए काम मांग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि वो नए काम की तलाश में हैं. इस वीडियो का टाइटल – “On the lookout for new work” यानी “नए काम की तलाश में” था.

वीडियो में अचिंत ने क्या कहा?

बता दें कि शेयर किए वीडियो में अचिंत कौर (Achint Kaur) ने कहा कि “हेलो दोस्तों, उम्मीद करती हूं कि आप सब अच्छे होंगे. मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं और कई सालों से अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. अभी मैं नए और अच्छे काम के मौके तलाश रही हूं, चाहे वो भारत में हों या विदेश में. शॉर्ट फिल्म हो, मूवी, वेब सीरीज, वॉइस ओवर का काम हो या सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन, कुछ भी हो जो क्रिएटिव हो, मैं उसे पूरे दिल से करने के लिए तैयार हूं. अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को कोई ऐसा मौका पता हो तो कृपया मुझे बताएं. मेरे मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा के कॉन्टैक्ट डिटेल्स नीचे दिए गए हैं. धन्यवाद मेरा वीडियो देखने और सपोर्ट करने के लिए.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस वीडियो के साथ अचिंत कौर (Achint Kaur) ने लिखा, “एक एक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं… और मैं अब अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं. अगर आपको लगता है कि मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं आपके साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं. आप मेरी टीम @happymagicalme और @rewakharesharma से संपर्क कर सकते हैं. चलिए, साथ में कुछ अच्छा बनाते हैं.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

अचिंत कौर का अब तक का करियर

वर्कफ्रंट की बात करें तो अचिंत कौर (Achint Kaur) ने अपने करियर में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, और ‘जमाई राजा’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. टीवी के अलावा एक्ट्रेस ने हॉंटेड 3D, हीरोइन, 2 स्टेट्स और कलंक जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में वे वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में दुर्गा देवी के रोल में नजर आई थीं, जो Zee 5 पर रिलीज हुई थी.