देहरादून। साइबर ठग ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी को 98 हजार रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने खुद को कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड से 98 हजार रुपये की खरीदारी कर डाली। ठगों ने इस तरह विश्वास दिलाया कि महिला अफसर शक करते हुए भी ठगी का शिकार हो गईं। कथित रूप से उनके बैंक एप में सेटिंग से छेड़छाड़ हुई और यह रकम क्रेडिट कार्ड से कट गई। पीड़ित की ओर से इस मामले में साइबर थाने में तहरीर दी गई। प्राथमिक जांच के बाद इस मामले में कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह है पूरा मामला
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट के अनुसार, आईएफएस महिला अधिकारी प्रतिभा ने बताया कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद उन्हें आईसीआईसीआई बैंक से 25 फरवरी को क्रेडिट कार्ड मिला। 25 मार्च को उन्हें एक फोन आया, जिसने खुद को बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया और सर्विस चार्ज लगने की बात कही। महिला अधिकारी को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी उनसे यह भी कहा कि बैंक आपसे ओटीपी, पिन आदि नहीं पूछता। ऐसे में किसी को भी ओटीपी और पिन न बताएं। यह बात सुनकर अफसर को विश्वास हो गया। इसके बाद साइबर ठग ने उन्हें आई-मोबाइल एप खोलने को कहा।
READ MORE: उत्तराखंड में कुदरत का कहर : पीपलकोटी क्षेत्र में बादल फटा, कई गाड़ियां मलबे में दबी, Video वायरल
इस दौरान ठग ने उन्हें विभिन्न सेटिंग बदलने को कहा और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन सेटिंग बदलवाई। कुछ समय बाद उनके मोबाइल पर 98 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च होने का मैसेज आया। पैसे कटने के बाद अधिकारी ने उस नंबर पर काल किया तो ठग ने कहा कि फिलहाल यह ट्रांजेक्शन दिखा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। उनके क्रेडिट कार्ड में उन्होंने केवल लिमिट बदली गई है। कुछ दिन बाद उन्हें बैंक से खर्च की गई रकम को जमा करने के लिए फोन आया तो तब उन्हें ठगी का पता चला। फिलहाल साइबर थाने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक