All Party Delegation: विदेश दौरे पर जा रहे भारतीय डेलीगेशन को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर कई सवाल दागे हैं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने पार्टी के चार नाम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भेजे थे. सरकार ने बिना मंजूरी चार और नाम जोड़ दिए. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, क्योंकि वे निराधार बयान देते हैं. आज, पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर एक आतंकवादी राष्ट्र के रूप में उजागर हो रहा है जो आतंकवाद को पनाह देता है और उसका पोषण करता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्य आतंकवाद और आतंकवादियों का सफाया करना है. ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है और स्वाभाविक रूप से, अगर पाकिस्तान अब चिल्ला रहा है कि उन पर हमला हुआ है, तो हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हमारी कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ सख्त थी.”
इसे भी पढ़ें: Bihar News: विदेश जाने वाले डेलिगेशन को लेकर संजय झा का बयान, पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बड़ी बात
गिरिराज सिंह ने कहा, हमने केवल आतंकवाद पर चोट की है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवाद का खात्मा मेरा उद्देश्य है. पाकिस्तान ने तो रिहायशी इलाकों में हमला किया है लेकिन हमारी सेना ने केवल आतंकियों को मारा है. पूरी दुनिया को यह बताना जरूरी है कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है.”
राहुल गांधी को भ्रम से प्रेम
वहीं गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा, “पंडित नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक इन्होंने आरक्षण को नकारा है… उन्हें पिछड़ों और दलितों से नहीं बल्कि भ्रम से प्रेम है. वे लोगों में भ्रम पैदा करते हैं.
जयराम रमेश ने क्या दिया था बयान
गौरतलब है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा है कि “अगर कांग्रेस सांसदों का सूची में होना ज़रूरी था, तो पार्टी नेताओं से चर्चा होनी चाहिए थी. वे हमसे नाम देने के लिए कह सकते थे. हमारे देश में राजनीतिक दल लोकतंत्र की जान हैं. दल सरकार बनाते हैं, सरकार दल नहीं बनाती.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: जन सुराज का एक करोड़ हस्ताक्षर अभियान जारी, सरकार की नीतियों के खिलाफ तेज हुई आवाज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें