Cannes 2025: Sharmila Tagore और  Simi Garewal ने बढ़ाई रेड कारपेट की शोभा

इस साल भी भारतीय सिनेमा की कई फिल्में कान्स में प्रीमियर के लिए पहुंची है जिसमें से एक 25 साल पुरानी फिल्म अरण्येर दिन रात्रि है

स्टार कास्ट में शामिल शर्मिला टैगोर और सिमी गरेवाल फिल्म के प्रीमियर के लिए कान्स पहुंचीं और अपने लुक से सभी का ध्यान खींचा

80 साल की शर्मिला टैगोर ने सादगी भरे अंदाज से दिल जीत लिया, शर्मिला ने ग्रीन कलर की सिंपल साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन बॉर्डर था

मिनिल मेकअप, पेंडेंट और हाथ में गोल्डन क्लच लेकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया, शर्मिला की सादगी भरे अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया

ग्लैमरस क्वीन सिमी गरेवाल 77 साल की उम्र में भी अपना ग्लैमर नहीं छोड़ा, वह अपने सिग्नेचर व्हाइट लुक में रेड कारपेट पर आईं

उन्होंने व्हाइट लॉन्ग श्रग के साथ एक खूबसूरत व्हाइट आउटफिट पहना था

जिसे एक यूनीक नेकलेस के साथ स्टाइल किया था, खुले बाल और ब्राउन लिपशेड उन पर जच रहे थे

IPL 2025: इस मामले में विराट कोहली से भी आगे निकले KL Rahul