अमृतसर. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सामान्य होने के साथ, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद की गई रिट्रीट समारोह को फिर से शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को शाम 6:30 बजे बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच रिट्रीट समारोह होगा। पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा और फिरोजपुर में हुसैनीवाला और सदीकी सीमाओं पर एक बार फिर रिट्रीट समारोह देखा जाएगा। तीनों सीमाओं पर 7 मई से रिट्रीट समारोह को रोक दिया गया था। यह लगभग दो सप्ताह बाद फिर से शुरू किया जा रहा है।
यह ध्यान देने योग्य है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण, दोनों देशों के बीच रिट्रीट समारोह के अलावा, बाड़ के गेट भी बंद कर दिए गए थे। फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में कांटेदार तार के गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं ताकि वे कांटेदार तार के पार जमीन पर खेती कर सकें।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच रिट्रीट समारोह मंगलवार शाम 6:30 बजे हुसैनीवाला, सदीकी और अटारी-वाघा सीमा पर शुरू होगा। अब आम जनता भी समारोह देखने के लिए आ सकेगी। इसके अलावा, सीमा पर कांटेदार तार के गेट बंद कर दिए गए थे और किसानों को कांटेदार तार पर जाने से भी रोक दिया गया था। अब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो गई है। किसानों के लिए खेती करने हेतु बाड़ के दरवाजे खोल दिए गए हैं।

सेना द्वारा की गई जांच
बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले बाड़ से परे सभी जमीन की जांच की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुश्मन ने खेतों में कहीं बारूदी सुरंगें तो नहीं बिछाईं। सभी खेतों की जांच के बाद, आज बाड़ के दरवाजे खोल दिए गए हैं और किसान अब बाड़ के पार जाकर जमीन पर खेती कर सकेंगे। यह ज्ञात है कि तनाव के कारण, बीएसएफ ने कांटेदार तार के गेट को लगभग 28 दिनों तक बंद रखा था।
- ‘निष्पक्ष सूची बन रही है तो पेट में दर्द क्यों हो रहा…’, ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- आप घुसपैठियों के साथ क्यों खड़े हैं
- Rajasthan News: नेपाल से मंगाई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 200 से ज्यादा भ्रूणों का लिंग बताया… 8वीं बार गिरफ्तार हुआ डॉक्टर अवधेश पांडेय
- दिल्ली में धमाके के बाद एमपी में हाई अलर्ट: महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश, CM समेत मंत्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था ये इनपुट
- बिलासपुर ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और मौत! परिजनों ने ट्रेन हादसे में युवक के घायल होने का किया दावा, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan News: क्या राजस्थान में टैक्स फ्री होगी फिल्म 120 बहादुर? MLA भाटी ने CM भजनलाल को लिखा पत्र
