कुंदन कुमार/पटना: राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखा है. शहीद का जो दर्जा सेना के जवानों को दिया जाता है. वहीं, दर्जा पैरा मिलिट्री फोर्सस को भी दिया जाए.
‘जनता दरबार बंद हो चुका है’
कई बार युद्धजनित घटनाओं में जवानों की मौत तत्काल नहीं होती बाद में हो जाती है. इसलिए इस बात को ध्यान में रखकर सुविधा का विस्तार होना चाहिए. सरकार मामले में गंभीरता से पहल करें. आगे मनोज झा ने कहा कि CM नीतीश कुमार का जनता दरबार बंद हो चुका है. कुछ खास VIP लोगों का दरबार बनकर रह गया है जनता दरबार. हम जल्द पब्लिक के सामने भ्रष्टाचार अपराध के कई मुद्दे को लेकर सामने आएंगे.
‘BJP मर्यादा में रहना सीखे’
वहीं, BJP की ओर से तेजस्वी-लालू का वीडियो जारी करने पर सांसद मनोज झा ने कहा कि BJP मर्यादा में रहना सीखे. हम भी मोदी-शाह को लेकर काफी कुछ जारी कर सकते हैं. तेजस्वी की सरकार महागठबंधन जब भी सरकार में आई. पाई पाई का हिसाब होगा. ये बात दुर्भावना से नहीं की जा रही. सम्राट चौधरी के बयान पर मनोज झा ने कहा कि अगर हमारा शासन जंगल राज था, तो उसके छोटे शेर वही थे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेम प्रसंग में लड़की के पिता की हुई हत्या, प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज था प्रेमी
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें