कुमार इंदर, जबलपुर। ट्रेन में शराब की तस्करी कोई और नहीं बल्कि अंटेडर ही कर रहा था। जबलपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रेन के अटेंडर को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़ा है। ट्रेन का अटेंडर प्रवचन कुमार महतो ट्रेन नंबर 22354 बेंगलुरु-पटना हमसफर एक्सप्रेस में 38 नग शराब की बोतल लेकर दिल्ली से पटना की ओर जा रहा था तभी जीआरपीएफ और आरपीएफ की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान उससे पूछताछ की तो उसके पास से 38 नग शराब की बोतल मिली।
पुलिस के घर चोरीः चोरों ने थाना प्रभारी के सूने मकान को बनाया निशाना, सोने चांदी के जेवर चुरा
आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह शराब दिल्ली से खरीद कर अपने घर बिहार ले जा रहा था, आरोपी का कहना है कि वह शराब उसके घर में होने वाले शादी समारोह में इस्तेमाल के लिए लेकर जा रहा था। फिलहाल जीआरपीएफ ने आरोपी को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी और पता लगाने की कोशिश में है कि क्या आरोपी शराब अपने घर ले जा रहा था या फिर वह ट्रेन में ही अवैध शराब का कारोबार करता था। जांच टीम को ऐसी आशंका है कि आरोपी अटेंडर ट्रेन में ही सफर करने वाले यात्रियों को अवैध रूप से शराब बेचने का काम किया करता था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें